*रहस्य मय अवस्था में गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति बीआरडी मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम*
*
*गोरखपुर।* /गुलरिहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात क़रीब 12 बजे जंगल डुमरी नम्बर 2 खपड़हवा चौराहे के पास एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल मिला राहगीरों ने पीआरबी 330 को सूचना दिए मौक़े पर पहुँची पुलिस घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज भेजवाया लेकिन घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया मृतक की पहचान छोटेलाल निषाद पुत्र राजाराम निवासी जंगल डुमरी नम्बर 2 के रूप में हुआ है।
गुलरिहा थाना क्षेत्र के जंगल डुमरी नम्बर 2 खपड़हवा निवासी छोटेंलाल 6 दिन पहले हैदराबाद से आया था मृतक के लड़के का कहना है की शुक्रवार की शाम को मम्मी पापा में झगड़ा हुआ है रात क़रीब 12 बजें जंगल डुमरी नम्बर 2 खपड़हवा पुलिस चौकी के पक्षिम मात्र कुछ ही दूरी पर गम्भीर रूप से घायल अवस्था में छोटें लाल मिला राहगीरों ने पीआरबी 330 को सूचना दिये मौक़े पर पहुँची पुलिस 108 एम्बुलेंस के माध्यम से मेडिकल कालेज भेजा लेकिन घायल व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया परिजनों ने शव को घर लाया शनिवार की सुबह दाह संस्कार के लिए तैयारी बन गई लेकिन आस पास के कुछ लोगों ने सीसीटीवी फ़ोटो की जाँच करने के लिया अण गये CCTV फ़ोटो में दिखा की मृतक किसी महिला के साथ 11:54 मिनट पर घटना स्थल पर दिखाई दे रही थी कुछ ही देर बात 12 :24 मिनट पर वहा तीन लोग लड़ते झगड़ते दीखें वही घटनास्थल के कुछ ही दूरी पर 2 फावड़ा मिला एक फावड़ा में खून का धब्बा भी दिखा सूचना पाकर पहुँचे गुलरिहा थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार दूबे ने शव को अपने क़ब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जाँच प्रताल शुरू कर दिया मृतक के दो लड़के रवि 10 वर्षीय और किसन 13 वर्षीय पत्नी रीना का रो रो कर बुरा हाल है।

