भाटपाररानी – तहसील क्षेत्र के खामपार थाना क्षेत्र अंतर्गत भवानी छापर बजार व आस पास के गावो में चोर एकबार फिर सक्रीय होते दिख रहे है महज 48 घंटे में दो चोरी की घटनाओ को अंजाम दे दिए अभी एक दिन पहले ही भवानी छापर के एक घर में रात को घुसकर चोरी का मामला सामने आया था तो वही अगले रात ही सिरसिया पवार निवासी रविन्द्र यादव की एच ऍफ़ डीलक्स गाड़ी जिसका नंबर यूपी 52एफ 2088 है उसको रात्रि में ही चुरा ले गये | वहीं जिस जगह से गाड़ी उठी वो पुलिस चौकी से लगभग 200 मीटर पर ही है जिससे चोर कितने बेख़ौफ़ चोरी की घटनाओ को अंजाम दे रहे है वही पुलिस की सक्रियता पर भी लोग सवाल उठाना सुरु कर दिए है | वाहन मालिक के अनुसार हर रोज की भाति बुधवार की रात भी सिरसिया कांटे पर स्थित अपने छप्पर में तीन मोटरसाईकल खड़ी कर सो गये रात्रि 11 बजे तक उनकी बाइक वही खड़ी थी सुबह 4 बजे जब उन्होंने देखा तो बाइक वहा नही थी जिसके तुरंत बाद चौकी के पुलिसकर्मियों को घटना की जानकारी दी | जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुची खबर लिखे जाने तक मुक़दमा नहीं हुआ था वही जब भवानी छापर चौकी इंचार्ज से इन घटनाओ के बारे में जानकारी लेने की कोशिस की गयी तो संपर्क नहीं हो पाया |