
*गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के दो जवानों पर एक युवक ने किया हमला ,हमलवार गिरफ्तार*
*गोरखपुर*/ गोरखनाथ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोरखनाथ मंदिर के मेन गेट पर तैनात पीएसी के दो जवानों पर बांका से हुआ हमला। एक पकड़ा गया। आरोपी अलीगढ़ का बताया जा रहा है। घायल पीएसीकर्मी पीएसी 20वीं वाहिनी के बताए जा रहे हैं। घटना शाम करीब 7:30 बजे की है।
सूत्रों के अनुसार बताते हैं कि इस घटना की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में भी दर्ज है। गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सिपाही गोपाल गौड़ और अनिल पासवान पर धारदार हथियार से हमला। पैर ,हाथ में गंभीर चोटें आईं हैं। अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपित गोरखनाथ मंदिर परिसर में घुसना चाहता था,लेकिन सिपाहियों ने उसे धर दबोचा। आरोपित का नाम अहमद मुर्तजा अब्बासी है। मौके पर पहुंचे डीआईजी,एसएसपी जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।