
*आज से तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, गोरखपुर में 3000 करोड़ का कारोबार हो सकता है प्रभावित*
*गोरखपुर*/बैंकिंग उद्योग के तीन प्रमुख संगठन एआईबीईए, एआईबीओए और बेफी की ओर से हड़ताल का आह्वान करने से स्टेट बैंक को छोड़कर सभी व्यावसायिक और ग्रामीण बैंक के अधिकारी और कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। स्टेट बैंक अधिकारी एसोसिएशन ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों व अन्य सरकारी उद्यमों के निजीकरण के खिलाफ 28 व 29 मार्च को होने वाली हड़ताल में बैंक यूनियंस के पदाधिकारी शामिल होंगे। इसके चलते 26 से 29 मार्च तक लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। 26 मार्च को चौथे शनिवार और 27 मार्च को रविवारीय अवकाश है। 28 और 29 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल के कारण गोरखपुर जिले में 3000 करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है।