
*सहजनवा थाना क्षेत्र में बालिका पर फेंका खौलता हुआ चाय, हालत गंभीर*
*अमूल्य रत्न न्यूज़ संवादाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
*गोरखपुर*/सहजनवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भीमापार गांव में मंगलवार की सुबह एक महिला ने 9 वर्ष की बालिका पर खौलता चाय फेंक दिया। परिजन उसको उपचार के लिए सीएचसी सहजनवा लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस पीड़िता के पिता की तहरीर पर जांच में जुट गई है।
भीमापार गांव के संजय साहनी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि उनकी बेटी श्रद्धा सुबह तकरीबन 8 बजे खेलते हुए शिव मंदिर की तरफ चली गई। मंदिर परिसर में पहले से गांव की एक महिला और पुरुष मौजूद थे। वह लड़की को देखते ही अकारण उसके ऊपर खौलता चाय फेंक दिए, जिससे उसका ऊपरी हिस्सा झुलस गया। वह रोते हुए घर पहुंची तब घटना की जानकारी हुई। सहजनवा थाना प्रभारी अंजुल कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मामला संज्ञान में है। जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।