
*चिलुआताल में मिले शव में हत्या का केस दर्ज*
*ए आर न्यूज़ मंडल संवाददाता गोरखपुर की रिपोर्ट*
*गोरखपुर*/चिलुआताल थाना क्षेत्र में अमवा गांव के टोला दौलतपुर में जुगानी निषाद (35 वर्षीय) की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की धारा में केस दर्ज कर लिया। पत्नी की तहरीर पर रंजीत,बब्बर निषाद,मुन्ना निषाद और सुकई निषाद के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
19 फरवरी की सुबह निर्माणाधीन मकान के पास जुगानी निषाद का शव मिला था। वह अपने ही मकान का निर्माण करवा रहे थे। तब पुलिस ने जांच के बाद हादसे में मौत बताया था, लेकिन पुलिस लगातार हत्या का आरोप लगा रही थी। मंगलवार को पुलिस ने मृतक की पत्नी की तहरीर पर नामजद हत्या का केस दर्ज किया है। पत्नी का आरोप है कि गांव के कुछ लोगों ने ही पुरानी रंजिश में हत्या की है। एसपी नार्थ मनोज अवस्थी का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।