
*अवैध खनन को लेकर दो पक्षों में मारपीट 7 लोगो का हुआ चालान*
*गोरखपुर*/पीपीगंज थाना क्षेत्र के भरवल गांव में मिट्टी के अवैध खनन को लेकर मंगलवार को दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्ष से सात लोगों को थाने उठा लाई। बाद में पुलिस ने सभी का चालान कर दिया। मजिस्ट्रेट ने सभी को जेल भेज दिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीपीगंज थाना क्षेत्र के भरवल गांव में बलबल यादव व अरविंद यादव दोनों पक्षों के लोग ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी मशीन रखकर मिट्टी खनन का कार्य बड़े पैमाने पर करते हैं। मंगलवार को मिट्टी खनन को लेकर अरविंद यादव पक्ष के चालक और और दूसरे पक्ष बलबल यादव से मारपीट हो गया। इसको लेकर अरविंद यादव और बलबल यादव के लोगों के बीच मारपीट होने लगा। विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों पक्ष से सात लोगों को थाने लेते गई। बाद में उनका शांतिभंग में चालान कर दिया। मजिस्ट्रेट ने उनकी जमानत खारिज कर जेल भेज दिया।