
👉 एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज संवाददाता
👉 सीसीटीवी फुटेज और काॅल डिटेल बनी हत्याकांड के खुलासे का आधार
मेरठ सीसीटीवी फुटेज और काॅल डिटेल बनी हत्याकांड के खुलासे का आधार शामली पुलिस के अनुसार दोनों शार्प शूटरों को गुड्डन के दोनों बेटों का दोस्त राहुल ही घटनास्थल पर लेकर गया था दोनों शूटर एक बाइक पर सवार थे जबकि राहुल दूसरी बाइक पर चल रहा था। ……………
गुलजारी वाले मंदिर के पास जब मार्निंग वॉक के लिए गुड्डन पहुंचा था तो राहुल ने ही शार्प शूटरों को उसकी पहचान कराई।…………
पुलिस से बचने के लिए तीनों सिंभालका रोड से होते हुए मौके पर पहुंचे थे ताकि सीसीटीवी फुटेज में नहीं आए।………………
मगर उन्हें नहीं पता था कि पूर्वी यमुना नहर और पास के ही स्कूल के बाहर सीसीटीवी लगे हैं, जिनमें वह कैद हो गए जो पुलिस के उन तक पहुंचने का जरिया बना।……………….
इसके अलावा आरोपी बेटों ने शूटरों को दिए नए नंबर पर भी कई बार काल की हुई थी।…………….
नए नंबर का पता चलने पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची।……………
जांच में पता चला है कि बेटे दो साल से पिता की हत्या कराने की फिराक में थे।……………
देहरादूर, नोएडा, गाजियाबाद में भी प्रॉपर्टी
पुलिस की जांच में सामने आया है कि हिस्ट्रीशीटर की शामली के अलावा राजस्थान, हरियाणा, देहरादून, नोएडा और गाजियाबाद में भी प्रॉपर्टी है।……………
बेटों के नाम पर तीन शस्त्र लाइसेंस है। उधर, चर्चा यह भी है कि शार्प शूटरों ने गुड्डन की पिस्टल छीनकर उसी से वारदात को अंजाम दिया। हालांकि पुलिस ने उसके बेटों द्वारा पिस्टल उपलब्ध कराने की बात कहीं है।……………..
बेटों के नाम की थी संपत्ति, फिर भी नहीं पसीजा दिल
गुड्ड ने दो शादी की हुई थी। ………..
दूसरी पत्नी के नाम तीन करोड़ से अधिक की संपत्ति करने से क्षुब्ध होकर ही पहली पत्नी के दोनों बेटों द्वारा सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई है।……
पुलिस को जांच में पता चला है कि पहली पत्नी के बेटे सोनू के नाम गुड्डन ने होटल, तौल कांटा किया हुआ था जबकि दूसरे बेटे मोहित और रवि की गाड़ियों की वर्कशॉप और स्पेयर पार्ट्स की दुकान खुलवाई थी। इसके बाद भी दोनों बेटों का दिल नहीं पसीजा और पिता की हत्या करा दी।……………..
कुख्यात संजीव जीवा से भी संबंध की बात आई सामने
पुलिस का जांच में पता चला है कि गुड्डन के संपर्क कुख्यात संजीव उर्फ जीवा से भी।……………..
गुड्डन के खिलाफ दो आर्म्स एक्ट, जाली करेंसी, अमानत में ख्यानत, अपराधियों को शरण देना, रंगदारी , 110 जी और गुंडा अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं।……………
पकड़ा गया गुड्डन का बेटा सोनू वर्ष 2017 में अनैतिक कार्यों में जेल जा चुका है।……………
दो बार पूर्व में भी किया गया था गुड्डन की हत्या का प्रयास
पुलिस को पता चला है कि शामली और मुजफ्फरनगर में वर्ष 2009 में हिस्ट्रीशीटर की कुछ बदमाशों ने हत्या का प्रयास किया था मगर वह बच गया था।…………….
मुजफ्फरनगर वाले मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था।…………….