
*खबर विशेष*
*जनपद मऊ की एकमात्र सहकारी चीनी मिल घोसी का अस्तित्व बचाने के लिए गन्ना किसानों को होना पड़ेगा जागरूक …..अवधेश बागी*
*गन्ना किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला एवम आपत्ति निस्तारण कार्यक्रम का गन्ना समिति घोसी के प्रांगण में हुआ शुभारंभ* …..
********************************
*सुदर्शन कुमार “अंजान”*
*वरिष्ठ पत्रकार*
*एन्टीकरप्शन मीडिया न्यूज
घोसी मऊ*
******************************
*घोसी ….मऊ… उत्तर प्रदेश*
गन्ना विकास विभाग की तरफ से गन्ना समिति घोसी के प्रांगण में गन्ना कृषकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु *गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला एवं आपत्ति निस्तारण कार्यक्रम* का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व जिला पंचायत सदस्य *अवधेश बागी* द्वारा फीता काटकर किया गया जिसमें गन्ना विकास विभाग के सभी जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
मेले में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि *अवधेश बागी* ने बताया कि सर्वे कार्य के उपरांत कृषकों का डाटा अवलोकन करने के लिए इस मेले का आयोजन गन्ना विकास विभाग द्वारा कृषक हित में बेहद सराहनीय प्रयास है। जिले में एकमात्र सहकारी चीनी मिल घोसी का अस्तित्व बचाने के लिए जिले के गन्ना किसानों को जागरूक होना पड़ेगा तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को भी मिल की मूलभूत समस्याओं के लिए आवाज उठानी होगी।
इसी क्रम में उपस्थित कृषकों को संबोधित करते हुए गन्ना पर्यवेक्षक *मनोज कुमार राय* ने बताया कि कृषक बंधु मेले में उपस्थित होकर अपने डाटा को देख सकते हैं, अगर कृषक को अपने डाटा से संबंधित किसी भी प्रकार की आपत्ति है तो वह मेले में ही लगे काउंटर पर शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल अपने समस्याओं का निस्तारण करा सकते हैं।
इसी क्रम में गन्ना पर्यवेक्षक *विजय कुमार सरोज* ने बताया कि यह मेला 11 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक चलेगा ! इस मेले का सभी कृषक बंधु अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इसी दौरान मेले में उपस्थित कृषकों का सचिव *हरविंद राम* अपने सभी सहयोगी कर्मचारियों के साथ लगातार कृषकों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराते रहे। उन्होंने बताया कि कृषक लगातार एक सप्ताह समिति कार्यालय पर उपस्थित होकर अपने समस्याओं का निदान करा सकते हैं। इस गन्ना सर्वे सट्टा प्रदर्शन मेला एवं आपत्ति निस्तारण कार्यक्रम में *सर्वश्री संतोष यादव, पंकज यादव, अखिलेश तिवारी, सूबेदार, आदर्श कुमार, संत कुमार, बालकिशुन, राम प्रकाश, सुरेंद्र, फकीरचंद, कमला देवी, अनीता, राधेश्याम सिंह, मंजू, रमेश राय, रविंद्र सिंह* सहित सैकड़ों किसानों की उपस्थिति रही।