
अभिभावक के डाट की वजह से 3युवतियां घर छोड़ कर फरार,
सूचना पाकर पुलिस हरकत में आई ,
युवतियों को परिजनों को सौंपा
महराजगंज,
थाना क्षेत्र के महदेईया टोला पथरहवा निवासी एक ही मोहल्ले से तीन लड़कियों के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है।
परिजनों ने जब पुलिस को तहरीर देकर लड़कियों के गुमशुदा होने की सूचना दी तो पुलिस हरकत में आई।
आनन-फानन में एसओजी व स्वॉट टीम गठित कर खोजबीन चालू कर दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ही मोहल्ले से तीन लड़कियों के गायब होने की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा संख्या 128/24 धारा 137 2 बीएनएस पंजीकृत किया।
इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना को दी तो एसपी ने एसओजी व स्वॉट टीम को जल्द लड़कियों को खोजने के निर्देश दिए।
एसपी के निर्देश पर टीम ने महज दो घंटे में तीनों लड़कियों को चंडीस्थान से शाम को बरामद कर लिया।
लड़कियों ने पुलिस को पूछताछ के दौरान बताया कि घर वालों की डांट से नाराज होकर वह घर से चली आईं थीं। पुलिस ने सभी लड़कियों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।