
थाना-मवई जनपद अयोध्या पुलिस ने 03 नफर वारंटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार।
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद अयोध्या के निर्देशन में गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वांछित/वारंटी अभियुक्तों के विरुद्ध श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी रुदौली महोदय के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष श्री संदीप कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वारंटी अभियुक्तगण 1.दुर्गेश कुमार पुत्र नान्हू राम यादव निवासी ग्राम सण्डवा थाना मवई जपनद अयोध्या,2.तिलकराम पुत्र जगजीवन निवासी ग्राम तकिया मजरे कुशहरी थाना मवई जपनद अयोध्या,3.प्रेमनाथ रावत पुत्र बाबूलाल रावत निवासी कस्बा व थाना मवई जपनद अयोध्या को आज दिनांक 24.07.2024 को क्रमशः ग्राम सण्डवा व ग्राम तकिया मजरे कुशहरी तथा ग्राम मवई थाना-मवई,जनपद-अयोध्या से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तारकर्ता टीमः—
1.उ0नि0 विकास कुमार
2.प्र0उ0नि0 आयुष यादव
3.कां0 रामाश्रय यादव
5.कां0 अनूप चौधरी
6.हो0गा0 ए0सी0 वकील अहमद