
ट्रैफिक ने नियम तोड़ने वाले सावधान !
नोएडा पुलिस आप पर रख रही है नजर, छह महीने में किए 14 लाख से ज्यादा चालान, पिछले साल से दागुने –
नोएडा : 2024 के पहले छह महीनों में ही, नोएडा में ट्रैफिक पुलिस ने 14 लाख से ज़्यादा ई-चालान और जुर्माने किए हैं, जो पिछले साल की इसी अवधि के 748,507 चालान से काफी ज्यादा है। गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए डेटा के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में लगभग दोगुना हो गया है।
इस वर्ष लगाया गया सबसे ज्यादा जुर्माना
नोएडा पुलिस के दावे के अनुसार, यह वृद्धि सड़क सुरक्षा में सुधार के उद्देश्य से किए जा रही कोशिश को दिखाती है। 50% से अधिक चालान बिना हेलमेट के वाहन चलाने के किए गए। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, इस वर्ष सबसे अधिक बार जुर्माना लगाया गया है, बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चलाना, अकेले इस उल्लंघन के लिए 890,928 से अधिक ई-चालान जारी किए गए।
जून तक 22 लाख रुपये का जुर्माना
जनवरी से जून 2024 तक कुल 1,443,231 ई-चालान जारी किए गए, जिनके साथ 22,00,800 रुपये का जुर्माना लगाया गया। विभाग इन उल्लंघनों को दूर करने और कम करने के लिए सक्रिय रूप से अभियान चला रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने लाइसेंस निलंबित करने की चेतावनी दी ट्रैफिक पुलिस ने चेतावनी दी है कि बार-बार लाल बत्ती तोड़ने, गलत लेन में गाड़ी चलाने या तेज गति से गाड़ी चलाने जैसे अपराध करने पर चालक या वाहन मालिक का लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है।
नाबालिगों के वाहन चलाने पर सख्त कार्रवाई
इसके अलावा, 10 जुलाई से पुलिस ने राज्य सरकार के नए निर्देशों के अनुसार नाबालिगों के वाहन चलाते पकड़े जाने पर वाहन मालिकों या अभिभावकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना शुरू कर दिया है। एक दिन में नाबालिगों के वाहन चलाने पर पांच एफआईआर दर्ज की गईं।
हूटर, सायरन के दुरुपयोग पर कार्रवाई
विभाग ने बीकन, हूटर और सायरन के दुरुपयोग पर भी अपनी कार्रवाई तेज कर दी है और इन उल्लंघनों के लिए 15,434 ई-चालान जारी किए हैं। इसके अलावा, खिड़कियों पर काली फिल्म का उपयोग करने पर 11,036 जुर्माना लगाया गया और 7,374 वाहन जब्त किए गए।
खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी :
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम पहली बार आएगी ग्रेटर नोएडा, अफगानिस्तान करेगा मेजबानी –
ग्रेटर नोएडा : बांग्लादेश के इनकार करने के बाद अरसे बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज देखने की उम्मीद लगाए बैठे लोगों को झटका लगा था, लेकिन अब उनसे भी बड़े दिग्गज क्रिकेट सितारों को देखने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। न्यूजीलैंड ने ग्रेटर नोएडा के शहीद पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने को सहमति जता दी है। दोनों देशों के बीच यह अब तक का पहला टेस्ट मैच होगा।
किवी टीम पहली बार आएगी
न्यूजीलैंड टीम पहली बार ग्रेटर नोएडा खेलने के लिए आएगी। रोचक है कि न्यूजीलैंड का पड़ोसी और वनडे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया महिलाओं को लेकर तालिबान के रवैये के कारण उसके साथ क्रिकेट सीरीज खेलने से साफ इनकार कर चुका है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया मैदान पर भले ही बेहद कड़े प्रतिद्वंद्वी हों, लेकिन क्रिकेट जगत के रणनीतिक फैसलों में वे एक ही लकीर पर चलते हैं। ऐसे में न्यूजीलैंड का अफगानिस्तान के साथ खेलने का फैसला हैरानी भरा है।
बांग्लादेश ने किया था सीरीज से इनकार
इससे पहले बरसात के मौसम का हवाला देते हुए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इस महीने होने वाली सीरीज से हाथ खींच लिए थे। अफगानिस्तान को सीरीज की मेजबानी करनी थी। हाल में हुए टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा था। ऐसे में अच्छी क्रिकेट के रोमांच का सभी को इंतजार था। ग्रेटर नोएडा अफगानिस्तान का होम ग्राउंड रहा है। यहां वह पहले भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की मेजबानी करता रहा है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में महिला से हैवानियत :
पति पर रेप के प्रयास का लगाया आरोप, कोर्ट में चल रहा है तलाक का केस –
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पति पर रेप के प्रयास, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि महिला का पति से तलाक का केस चल रहा है। इसके बाद भी पति आए दिन महिला को परेशान करता है। महिला की शिकायत पर थाना बिसरख पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पति ने मांगा है तलाक
पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 3 साल पहले नमन गुप्ता से हुई थी। 16 अप्रैल को उसके पति ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी। इसके बाद वह अपने पति का घर छोड़कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने लगी। 21 जुलाई की रात को उसका पति नमन गुप्ता जबरन उसकी सोसायटी में घुस आया। नमन उसके फ्लैट में आया और उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। जब उसने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की। शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए, जिसके बाद उसका पति उसे जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गया।
पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद
पीड़िता के मुताबिक सेक्टर-41 में रहने वाला उसका पति और ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते हैं। पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से वह काफी परेशान है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। शुरुआती जांच में पति-पत्नी के बीच पारिवारिक विवाद सामने आया है।