
एल्विश यादव ईडी के सामने हुए पेश :
लखनऊ ऑफिस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में पूछताछ जारी –
नोएडा : यूट्यूवर और बिग बॉस फेम एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को ईडी ऑफिस में पेश हुए है। उनसे लखनऊ के ईडी दफ्तर में पूछताछ की जा रही है। ईडी ने 10 जुलाई को एल्विश यादव को नोटिस जारी किया था। ईडी ने यूट्यूबर को जांच एजेंसी के सामने पेश होने की लिए कहा था, लेकिन एल्विश तब ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे और नोटिस मिलने के बाद अब वो ईडी के दफ्तर पहुंचे हैं।
मामला कोर्ट में है
उनसे जब पूछा गया कि आपको कई तारीखों पर बुलाया गया लेकिन आप बार-बार कोई कारण बताकर नहीं आ रहे थे। इसपर एल्विश यादव ने कहा कि आपने शायद देखा नहीं था मैं उस समय यूके में था। आपके ऊपर सांपों की तस्करी करने समेत गंभीर आरोप लगे हैं। इसपर बिग बॉस फेम ने कहा कि यह मामला अभी कोर्ट में है।
नोएडा पुलिस ने दाखिल की थी चार्यशीट
दरअसल, बीते मई महीने में नोएडा पुलिस ने 1200 पन्ने की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की है, जिसमें एल्विश समेत उसके 8 सहयोगियों पर लगे तमाम आरोपों को साबित करने की बात नोएडा पुलिस ने की थी। ईडी अब इस केस से जुड़ी जानकारी नोएडा पुलिस से जुटाएगी और चार्जशीट में दर्ज अहम सबूतों के जरिए अपनी जांच को और आगे बढ़ा रही है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लिफ्ट अटकने से बुरा हाल : 30 मिनट तक चीखती रही महिला और रोता रहा बच्चा,
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी हवेलिया वेलेंसिया से लिफ्ट फसने की खबर आ रही है। जहां मेड के साथ पार्क घूमने जा रहा मासूम बच्चा करीब आधे घंटे तक लिफ्ट में फंसा रहा। फंसा हुआ बच्चे का हाल बहुत बुरा हो गया। वीडियो देख आप जाएंगे सहम।
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला सोसायटी के i-टावर का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक लिफ्ट की बिजली अचानक चली जाने से ये हादसा हुआ। लिफ्ट के अंदर महिला और मालिक का बच्चा दोनों ही बुरी तरह फंस गए। गर्मी ज्यादा होने की वजह से मासूम बच्चा बुरी तरह घबरा गया। महिला और बच्चा दोनों ही खुद को असहाय पाकर रोने लगे। किसी तरह मेंटनेंस टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मेड और बच्चे को बाहर निकाला। इस घटना से बच्चा और महिला दोनों ही बुरी तरह सहमे हुए हैं।
लिफ्ट में फंसे हो तो क्या करें :
लिफ्ट में फंसने पर घबराएं नहीं
रोशनी का इंतजाम करें
अनावश्यक रूप से न दबाएं बटन
लिफ्ट के फोन का करें इस्तेमाल
गार्ड से खुलवाएं लिफ्ट के गेट
अपने आप न खोलें दरवाजे