
पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
नगर पंचायत भीरा खीरी थाना क्षेत्र के पसियापुर की निवासी महिला निर्मला देवी पत्नी ओमप्रकाश ने अपराधिक प्रवृत्ति वाले युवक अवधेश पुत्र राजेंद्र निवासी चक के खिलाफ दर्ज कराया मुकद्दमा आरोप है कि प्रार्थिनी निर्मला देवी पत्नी ओमप्रकाश नि० ग्राम पसियापुर कोतवाली भीरा जनपद खीरी की निवासिनी है दिनाकं 05/07/024 को रात 1 बजे के बाद मोहित राज पुत्र जमुना नि० उपरोक्त ने प्रार्थिनी की पुत्री काजल देवी को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया तभी से प्रार्थिनी ने अपनी पुत्री को काफी खोज बीन पास पड़ोस व रिस्तेदारो मे भी पता किया लेकिन नही मिली प्रार्थिनी की पुत्री अपने साथ मे 20.000 हजार रुपये व कुछ सोने के जेवर ले गयी है प्रार्थिनी की पुत्री को भगवाने मे अवधेश पुत्र राजेन्द्र का हाथ है नि0 चक का है इसलिए प्रार्थिनी थाने मे प्रार्थना पत्र देकर थाना प्रभारी से गुहार लगाई है। पीड़ित की तहरीर पर कोतवाली भीरा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। भीरा कोतवाली क्षेत्र के पसियापुर निवासिनी पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अवधेश पुत्र राजेंद्र के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया है। आपको बताते चले आरोपी अवधेश पुत्र राजेंद्र कुछ शासन/प्रशाशन की छवि को खराब करने वाले नेताओं की शरण प्राप्त होने के कारण इससे पहले भीरा कोतवाली के भ्रष्ट पुलिस कर्मियों के सहयोग से गैंग बनाकर फर्जी एफ आई आर लिखवाने में माहिर है इसकी सेटिंग भीरा कोतवाली से लेकर क्षेत्राधिकारी गोला कार्यालय तक बताई जाती है अकसर यह रुपए के लेनदेन संबंधित गरीब असहाय पीड़ित पर फर्जी गम्भीर धाराओं में एफ आई आर कायम करवाकर फिर उनसे अपने गैंग के द्वारा रुपए की डिमांड करवाता है इसका उठाना बैठना कोतवाली में अक्सर रहता था लेकिन इस दौरान भीरा कोतवाली प्रभारी इंद्रजीत सिंह व क्षेत्र के तेज तर्रार क्षेत्राधिकारी अजेंद्र यादव के आने से यह अपने मंसूबों में फेल हो गया कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है जांच हल्का इंचार्ज उपनिरीक्षक जुबेर अहमद के सुपुर्द कर दी है अपराध संख्या 306/2024 की तहकीकात जारी है।