
लापता 12 वर्षीय बालक का शव बरामद, पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा
——————————–
शिवहर—- ———————————-
13 जुलाई 2024 की शाम तकरीबन 5 बजे से लापता बच्चे का शव 14 जुलाई को 3 बजे मिलने से परिजनों में मायूसी छाई हुई है वही परिजन काफी निराश है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा लेकिन आज अभी तक पोस्टमार्टम नहीं होने से परिजन काफी निराश है। भूखे प्यासे परिजन का काफी बुरा हालहै। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर कल देर शाम से ही पोस्टमार्टम कराने का इंतजार कर रहे हैं।
तरियानी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय प्रसाद के अनुसार 12 वर्षीय मध्य विद्यालय नरवारा क्लास आठवां का बच्चा व वार्ड नंबर 12 नरवारा निवासी मुकेश साह के 12 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार का शव नरवारा महादेव मंदिर के पीछे आम के गाछी से बरामद किया गया है।
परिजनों ने बताया है कि 13 जुलाई को शाम तकरीबन 5 बजे महादेव मंदिर के पीछे आम की गाछी में तीन-चार बच्चे आम चुनने को गया था। रखवाली करने वाले के देख तीन-चार बच्चे भाग गए, और एक लड़का फंस गया। उसके बाद से बच्चा को काफी खोज -बीन की, नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि आवेदन लेकर थाने पर गए थे , पर आवेदन नहीं लिया गया।
परिजनों ने स्पष्ट कहा है कि मेरे बच्चे को दया आंख फोड़ कर किसी ने हत्या कर दी गई है। जबकि तरियानी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय प्रसाद ने बताया है कि सभी मामले को लेकर जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण पता चलेगा।
संवाददाता – शिवम् राज गोरखपुरी राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत जिला उपाध्यक्ष गोरखपुर