
👉
👉 सराय मोहल्ला के राम लीला भवन में 157 वा, रक्तदान शिविर का आयोजन
👉 गगोंह सहारनपुर
गंगोह नगर के मोहल्ला सराय की रामलीला भवन में यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा 157 वा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 221 लोगों ने रक्तदान किया यूथ फाउंडेशन वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक कमलजीत लूथरा ने जानकारी देते हुए बताया की मानव सेवा करने से मन को बड़ी शांति मिलती है वह गरीब लोग जो प्राइवेट होस्पिटल में अपने लोगों का पैसों के अभाव में सही तरीके से इलाज नहीं करवा पाते हम लोग उनके लिए रक्तदान शिविर लगाकर निशुल्क रक्तदान करते हैं डॉ दीपक सैनी ने बताया कि मानव सेवा से बढ़कर संसार में कोई सेवा नहीं है
अभी कुछ दिन पहले मेरे पास एक फोन आया कि भैया मेरी पत्नी जो दिल्ली एक हॉस्पिटल में एडमिट है हमें ब्लड की शक्त सकता है हम बहुत गरीब लोगों में ब्लड चाहिए हमने अपने लड़के दिल्ली भेजकर उस व्यक्ति की जरुरत को पूरा किया
कभी-कभी रात में अचानक किसी की घंटी बजती है कि हमें बल्ड की आवश्यकता है सहारनपुर मुजफ्फरनगर मेरठ शामली तक हम लोग ब्लड पहुंचाते हैं और मानव जीवन को बचाने का प्रयास करते हैं क्रांति सेना बजरंग दल बांके बिहारी कमेटी बहुत सी ऐसी धार्मिक संस्थाएं है जो साथ में जुड़कर रक्तदान शिविर लगाकर मानव सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं समाजिक संस्थाओं से आए राकेश आर्य वह नगर के सम्मानित लोगों ने रक्तदाताओं को हेलमेट वह पानी के कैंपर भेंट किए
इस मौके पर अंकुर सैनी प्रदीप सैनी बांके बिहारी कमेटी क्रांति सेना बजरंग दल नीरज रोहिला विपुल सैनी सचिन सैनी दीपक सैनी आदि लोग मौजूद रहे