
एन्न्यूटिकरप्शन मीडिया न्यूज ज अयोध्या
➖➖➖➖➖➖➖संवाददाता अरविंद तिवारी
वर्षों से बंद पड़ा एएनएम सेंटर खंडहर में हुआ तब्दील,जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में
बाबा बाजार/अयोध्या
जनपद अयोध्या के तहसील रुदौली मवई ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसारी में बने एएनम सेंटर कई वर्षों से बंद पड़ा है।जहां एक तरफ सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को चुस्त-दुरुस्त करने में लगी है तो वहीं दूसरी तरफ एएनम सेंटर का हाल बुरा है।कसारी गांव में बने एएनम सेंटर का भवन इतना जर्जर हो चुका है कि कभी भी गिर सकता है।कई वर्षों से न ही इसकी रिपेयरिंग की गई और न ही एएनम सेंटर के रखरखाव की कोई सुविधा हुई।जिम्मेदार कुंभकर्णी नींद में खर्राटे ले रहे हैं।एएनम सेंटर न खुलने से गर्भवती महिलाओं और उनके बच्चों को खतरा बना रहता है,ग्राम पंचायत कसारी में तैनात एएनएम तब्बसूम खातून ने बताया एएनएम सेंटर का भवन सही न होने के कारण बच्चो का टीकाकरण दूसरे के घरों पर बैठ के मजबूरन टीकाकरण करना पड़ता है उन्होंने बताया कि कागजों में खानापूर्ति कर प्रशासन की आंखों में धूल झोंकी जा रही है,जमीनी हकीकत यह है कि एएनम सेंटर पर ताला लटका रहता है जो की काफी वर्षों से बंद पड़ा हुआ है,इस सम्बन्ध ग्रामीणों से जब बात किया गया तो गांव के ग्रामप्रधान महमूद अहमद,पूर्व प्रधान इंद्रजीत सिंह,बब्बन सिंह,कल्लन खान व श्रवण सिंह व अनिल यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि कई बार अधिकारियों को इस संबंध में सूचना दी गई लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इस मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जिससे एएनएम सेंटर पूरी तरह से खंडर में तब्दील हो गया इस सम्बन्ध में जब मवई सीएचसी अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जानकारी मिली है जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी