
हमारी हियरिंग हुई,
जज ने पूछा,
तो उन्होंने स्पष्ट बोला,
sir मेरी तनख्वाह कम है,
जिससे इन्हे आपत्ति है
और मैं इन्हे खुश नहीं रख पा रहा हूं,
और ना ये मेरे साथ खुश हैं,
किसी इंसान को जबरदस्ती खुश नहीं किया जा सकता है मेरे बस में इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता हर इंसान को अपनी खुशी चुनने की आजादी है
जजों ने मुझे समझाया की एक बार रिश्ता में खटास आजती है तो जिंदगी खराब हो जाती है तुम चाहो तो एक नई शुरुवात कर सकती हो,
पैसे कम है लेकिन इतने भी नही की तुम्हारी बेसिक जरुरते पूरी ना हो सके
लेकिन इगो की वजह से किसी की नही सुनी
और कुछ समय बाद मेरा तलाक हो गया
तलाक के 6 महीने मैं घर पर थी लेकिन उसके बाद एक नौकरी की,
अब मेरी उम्र 37 साल हो गई थी और मैने नौकरी करने का निश्चय किया नौकरी पर आने पर पता चला की कितना मेहनत का काम है
और ये भी पता चला की डिवोर्क्सी लड़की के आगे पीछे सब घूमते हैं,
मौके का तलाश करते हैं की कब मौका मिले और इसके साथ कुछ करने को मिले काम अच्छा हो तो आप की कोई तारीफ नही करता
लेकिन अगर काम में कमी हो तो ऑफिस से लेके जूनियर तक पीछे पड़ जाते हैं
मेरी तनखवाह 15000 की है अब समझ में आने लगा था की नौकरी करना कितना कठिन है कुछ भी चाहो लेकिन हमारे हाथ में कुछ नही है
अब जिस 15000 के लिए मुझे 10 से 6 काम करना पड़ता था, लोगो की हरासमेंट का सामना करना पड़ता था
पहले उससे ज्यादा घर बैठे 20000 मिलता लेकिन अब काम करने के बाद 15000 मिल रहा है ऊपर से दिनभर की मेहनत
एक पुरुष अपने परिवार की कमी को पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत करता है लेकिन हम औरतें सिर्फ ये सोचते हैं की कैसे हमारा काम पूरा हो
लेकिन आज उसी शक्श की नौकरी में तनखवा 86000 रुपए है
मैने ये गलती की रिश्ते को पैसे के पैरामीटर के पर तोलने लगी थी लेकिन है सही नही था
यदि प्यार से समझती तो हमारा जीवन भी आगे अच्छा चलता
आज के दौर में लड़किया किसी लड़के से शादी करने से पहले ये जानना चाहती हैं की लड़का कितना कमा रहा
लेकिन असल में किसी से शादी करने से पहले ये जानना जरूरी है की उसका चरित्र कैसा हैं
शादी जैसे बंधन को चलाने के लिए जरूरी है आपसी सहमति, समाजस्य और विश्वास लेकिन आज मेरी तरह सभी लड़कियां अपनी शादी में सबसे पहले ये देखती हैं की लड़का पैसा कितना कमा रहा है लड़किया तो लड़किया उनके मां बाप भी यही देखते हैं
एक अच्छा रिश्ता पैसे की दम पर नही चलता है।
मुझे ये बात तब समझ आए जब मैंने अपना रिश्ता खो दिया
किसी अमीर से 4 बात सुनने से बेहतर है की किसी कम आय वाले के साथ शादी कर के साथ खुश रहने में आनंद है
ये एक सत्य घटना है आप बताइए आप के हिसाब से रिश्ते चलाने के लिए पैसे कितने जरूरी हैं
अगर फॉलो नही किए हैं तो फॉलो ज़रूर कर लीजिये
#सम्पादकीय – शोभा रानी बरनवाल ✍️✍️