
महराजगंज,नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 14 सुभाष नगर में सोमवार की रात खाली घर पाकर चोरों ने एक घर में सेंध लगा दी। चोरों ने सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी को सफाया किये। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में लग गई है।मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 14 के निवासी संतोष त्रिपाठी एवं दुर्गेश त्रिपाठी किसी कार्य से बाहर गए थे। उनके घर पर कोई नहीं था। सोमवार की रात चोरों ने खाली घर पाकर घेर में घुसकर अलमारी को तोड़ दिया।
पीड़ितों का दावा है कि चोर उनकी दो अलमारी में रखें 20000 एवं 65000 नगद, मंगलसूत्र, पायल, सोने की चेन व कान का झुमका चुरा लिया।
मंगलवार की दोपहर दुर्गेश तिवारी जब घर पहुंचे तो अंदर अलमारी टूटा हुआ था और सारा सामान घर में बिखरा पड़ा था।इसको देखकर गृह स्वामी ने इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया और तहरीर भी दिए। अब तहरीर को देख पुलिस द्वारा चोरी की खुलासा करने के लिए जांच की जा रही है।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज