
महाराजगज 8 जनवरी। देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में देश की बागडोर संभालने के बाद युवाओं, उद्यमियों, हस्तशिल्पियों व कारीगरों के ऊर्जा व हुनर को पहचान देने के लिए कई कार्यक्रम शुरू किया । स्किल इंडिया, स्टार्टअप, स्टैंडअप, मेक इन इंडिया, मुद्रा आदि योजनाओं के क्रियान्वयन से युवाओं को पहली बार लगा कि सरकार उनके बारे में भी सोचती है। वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार आने के साथ ही डबल इंजन की सरकार ने केंद्र व राज्य की रोजगारपरक योजनाओं को तेजी से बढ़ाया है।उक्त बाते सदर विधायक जयमंगल कन्नौज्जिया ने धनेवा स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षुओं को रोजगार मेले में नियुक्त पत्र वितरण के अवसर पर कही।रोजगार मेला में नियुक्ति पत्र पाने वाले ज्यादातर मेधावियों के चेहरे खिल उठे ।उन्होंने कहा, “आज हमारा देश ऐतिहासिक फैसले ले रहा है और नया भारत कमाल कर रहा है। पिछले 9 सालों में सरकार ने मिशन मोड में नीति को लागू किया है। सरकार के हर स्तर पर स्कीम को देखा जा सकता है। विधायक ने कहा कि आज जिन को नियुक्ति पत्र मिले हैं उन सभी को बधाई। आप सभी ने कड़े परिश्रम के बाद यह सफलता हासिल की है।इस अवसर पर 200 लोगो को नियुक्ति पत्र मिला। इस अवसर पर संस्थान के प्राचार्य, पुनीत कुमार, बबलू सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी सहित तमाम प्रशिक्षु मौजूद रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज