
महराजगंज ,कोल्हुई थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर के शिवनाथ में एक दर्दनाक घटना हो गया है जिसमे दो मजदूरों की दब कर मौत हो गई।
प्राप्त खबर के अनुसार आज बुधवार को कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुद्रपुर शिवनाथ में निर्माणाधीन मैरेज हाल का छत अचानक भरभरा कर गिर गया । जिसके नीचे कई मजदूर काम कर रहे थे ।इसके मलबे में एक दर्जन से अधिक लोग दब गए । इस हादसे की जानकारी होते ही शासन प्रशासन के लोग मय जे सी बी सहित पहुंच कर दबे हुए लोगो को बाहर निकालने में जुट गए।इस हादसे में अभी तक 2 मजदूरों की मौत हो चुकी है। अभी तक सात लोगों को मलबे से निकाला जा चुका है। अभी और मजदूरों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है।
इस घटना में यश पुत्र जय प्रकाश (30 वर्ष), नीरज पुत्र ओम प्रकाश (23 वर्ष) मौक़े पर ही मौत हो गई। दर्जन भर मजदूर घायल हो गए, घायलों को इलाजे के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। इस हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है । स्थानीय लोगों के अनुसार हादसे के शिकार ज्यादातर मजदूर रुद्रपुर शिवनाथ (रुदलापुर) चौराहे के ही हैं।
इस हृदय विधायक घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी अनुनय झा तथा पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।अब देखना है कि इस मामले में प्रशासन के लोगो का न्यायिक निर्णय क्या होगा।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज