
महाराजगंज , पनियरा क्षेत्रांतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के प्रांगण में हुआ बाल क्रीड़ा के आयोजन का शुभारंभ खण्ड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर धूप दीप व माल्यार्पण कर किया गया। इसी क्रम में प्रमोद कुमार पटेल द्वारा बी ई ओ कैप बैज लगाकर स्वागत किया गया ।कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का कैप बैज लगाकर स्वागत किया गया ।तत्पश्चात खेल ध्वज खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा फहराया गया । इस खेल में संकुल जड़ार के कुल पन्द्रह विद्यालय से लगभग 500बच्चों की उपस्थिति रही सबसे पहले 50 मीटर दौड प्राथमिक संवर्ग बालक/बालिका का हरी झंडी दिखाकर किया गया जिसमें युवराज , निखिल ,योगेश पासवान प्राथमिक जड़ार , कम्पोजिट सोहरौना तिवारी , प्राथमिक विद्यालय ललकारपुर , कुमारी श्वेता बैरिअहवा जड़ार से सफ़ीना प्राथमिक जड़ार व नीलू प्राथमिक विद्यालय ललकारपुर , 100मीटर दौड प्राथमिक स्तर में युवराज , निखिल व योगेश बालिका संवर्ग में रोशनी चौधरी , साहिबा श्वेता ने 200 मीटर दौड़ में अन्नू , खुशबू प्रजापति व सूफिया , जूनियर स्तर , 100 मीटर में रफीक , विशाल ,उमेश ने, उजाला , पल्लवी , अंजू गुप्ता , 200मीटर में रफीक , उमेश , विकास ने , बालिका संवर्ग में महिमा गरिमा व पल्लवी 400मीटर दौड़ बालक संवर्ग में रफीक , विकास ,विनय बालिका संवर्ग में गरिमा , उजाला , वन्दना , चक्र क्षेपण में क्रमशः बलिका न बालक संवर्ग में राधिका , अंगीरा ,अमीना , विकास , उमेश , अनमोल डिस्कस थ्रो में अनुष्का , प्रतिभा ,अमिना , विकास , कुलदीप व उमेश ने खो -खो क्रमशः बालक बलिका जूनियर संवर्ग में जड़ार व राजमन्दिर , जड़ार व राजमन्दिर , लम्बी कूद में क्रमशः अनमोल, राजवीर व विशाल , ऊंची कूद में विकास , अनमोल व विशाल ने अपना स्थान पक्का किया इस खेल प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में कैलाश गुप्त , नागेन्द्र , संदीप कुमार शर्मा , रवीन्द्र कुमार शर्मा ,संगम प्रसाद , वीरेन्द्र कुमार भारती ,गोविंद बरनवाल , सूर्य कान्त , पृथ्वी पाल , सदानंद यादव , उद्घोषक के रुप में रामेश्वर मौर्य दिलीप कुमार , व रचना राय रही ,इस खेल प्रतियोगिता में सुभाष चन्द्र , वर्मा रामनिवास , अशोका त्रिपाठी ,अनिल कुमार त्रिपाठी , शशिकला पटेल , तेज प्रताप सिंह , हरिनारायण सिंह ,यासमीन जहां , पूनम गुप्ता , तबरेज , रामनिवास सहित न्याय पंचायत जड़ार के अधिकांश शिक्षक मौजूद रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज