
महराजगंज,दीपावली के उपलक्ष में दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा भिटौली बाजार महाराजगंज में धन्वंतरि जयंती के दिन शुक्रवार को सभी कक्षाओं के बच्चों ने भारत की प्राचीन सांस्कृतिक परंपरा से जुड़ी दीपावली पर्व पर मिशन शक्ति की थीम पर आधारित रंगोली बनाकर अपने -अपने उमंग ,उत्साह और खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर संस्था के प्रबंधक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि दिवाली पर्व पर बनाई जाने वाली रंगोली को भारतीय लोक संस्कृति व परम्परा का एक महत्वपूर्ण अंग माना गया है जो भारतीय पर्व और त्योहार के अवसर पर विविध रूपों में सजाया जाता है। आज भी हम स्कूल कालेजों सहित घर आंगन में विविध प्रकार की रंगोली बनाते हैं ।
विद्यालय पर आयोजित रंगोली की इस प्रतियोगिता में आठवीं कक्षा की छात्रा प्रीति शर्मा ,प्रियांशी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, मिशन शक्ति अर्थात नारी शक्ति की थीम पर आधारित होने के कारण इनकी रंगोली ने अन्य सभी रंगोलियों से आगे बढ़कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 की छात्रा प्रज्ञा दुबे, शिवानी चौरसिया ,नेहा गुप्ता की रंगोली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा कक्षा 12 की छात्रा प्रियंका कुमारी ,गोल्डी मोदनवाल, प्रतिष्ठा गौतम की रंगोली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
विद्यालय के संरक्षक राजेश त्रिपाठी ने कहा की दीपावली का पर्व खुशी, उत्साह व उमंग का है जिसे सुरक्षा व सादगी से मनाया जाए। उन्होंने बच्चों को भी पटाखों से दूर रहने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय की प्रधानाचार्या करूणा मणि पटेल ने भी विद्यालय के सभी बच्चों को ग्रीन पटाखे जलाने के लिए जागरूक किया और कहा कि आपस में भाईचारा बना कर रहे । इस अवसर पर जगन्नाथ विश्वकर्मा ,राहुल जायसवाल, राहुल साहनी, राजेश कुमार तिवारी,राजेंद्र कुमार, दीनानाथ त्रिपाठी ,पीके वर्मा ,महेंद्र उपाध्याय ,सुशील त्रिपाठी, उषा सिंह, नेहा पटेल, नेहा मद्धेशिया, रिद्धि मद्धेशिया ,निधि पटेल, रिंशु चौरसिया,अमृता पांडेय,सीमा पांडेय, सुमित्रा वर्मा ,राजलक्ष्मी ,प्रिया शर्मा, पूजा गिरी आदि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज