
महराजगंज ,सृष्टि सेवा संस्थान महराजगंज के तत्वाधान में आज दिनांक 30/10 /2023 दिन सोमवार को ब्लॉक बृजमनगंज के ग्राम पंचायत हरैया पण्डित पंचायत भवन सभागार में नारी संघ नेतृत्व कर्ताओं के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें बाल अधिकारों के प्रति साथ ही साथ लैंगिक भेदभाव बाल विवाह ,भ्रूण हत्या दहेज प्रथा ग्राम स्तरीय बाल कल्याण संरक्षण समिति के सदस्यों का कार्य आदि मुद्दों पर प्रशिक्षण हुआ lजिसमें मौके पर उर्मिला रीता,पूनम,कलावती आदि नारी संघ सहित सरस्वती अनुराधा प्रियंका,रामेश्वर,आदि सामुदायिक विकासकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्टर कैलाश सिंह महराजगंज