
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव व प्रभारी पश्चिमी यूपी प्रदीप नरवाल, प्रांतीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी मेरठ में पं प्यारेलाल स्मारक में आयोजित संविधान बचाओं संकल्प सभा अभियान में भाग लेने के लिए आये थे। मेरठ, हापुड़ और बागपत जिला की संयुक्त सभा थी जिसमें हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों व आमजन ने हिस्सा लिया। यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी संविधान बचाओ संकल्प सभा में मंच से पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ’56 इंच के सीने वाले मोदी जी ने मणिपुर कांड पर मौन धारण कर लिया है। महिलाओं के यौन शोषण, सुरसा की तरह बढ़ रही महंगाई पर वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। इंडिया वाले दल इस पर एकजुट हैं और अविश्वास प्रस्ताव लाने की जुगत में है तो पीएम मोदी विपक्ष पर हमला बोलने को तो तैयार है लेकिन संसद में चर्चा करने को तैयार नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार और भाजपा संविधान को तोड़ना चाहती है और निजी स्वार्थ के लिए उसका उपयोग करना चाहती है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों से ही संविधान की सुरक्षा के लिए जगह जगह इस तरह की संकल्प सभाएं हो रही है। आम लोगों के बीच मोदी की जनविरोधी नीतियों को उजागर कर उन्हें बेनकाब किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सचिव व पश्चिमी यूपी प्रभारी प्रदीप नरवाल ने कहा कि कितने शर्म की बात है मणिपुर बुरी तरह से हिंसा में जल रहा है। महिलाओं, बेटियों के शर्मनाक वीडियो रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन मोदी जी ने अपने मुंह से आज तक दोनों समुदायों से शांति की अपील तक नहीं की। पूरी दुनिया में इन घटनाओं से देश की छवि धूमिल हो रही है,
लेकिन मोदी जी चुनावी सभाएं कर रहे हैं।
प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी यूपी और पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा डॉ आंबेडकर के संविधान को तोड़ने का कार्य हो रहा है। लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कब्जे में करके देश के धर्मनिरपेक्षता स्वरूप को समाप्त किया जा रहा है। आज कांग्रेस के प्रत्येक व्यक्ति को अपने अपने गली मोहल्ले में जाकर जनता को बताना चाहिए, ताकि एक बड़ा जनांदोलन संविधान की हत्यारी भाजपा सरकार के विरुद्ध खड़ा किया जा सके।
इस अवसर पर अन्य दलों से आये लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई गयी। सभी का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया गया। *मेरठ दक्षिण विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रहे ओमदत्त त्यागी ने आम आदमी पार्टी से त्यागपत्र देकर कांग्रेस में सैंकड़ों साथियों के साथ शामिल होने की घोषणा की।* उनको प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी ने कांग्रेस पार्टी को सदस्यता दिलाई।
प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार जनहित से जुड़े मुद्दों को उठा रही है। देशवासी असल मुद्दों जैसे बेरोजगारी, महंगाई , शिक्षा, चिकित्सा, किसानी, विकास पर वोट देगी और जिन भावनात्मक मुद्दों पर भाजपा जनता को गुमराह कर वोट ले लेती थी जैसे मंदिर, मस्जिद, हिंदू मुसलमान, पाकिस्तान आदि पर भाजपा अब जनता को गुमराह नही कर पाएगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवनीश काजला व शहर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने एवम संचालन प्रदेश महासचिव संजीव शर्मा, प्रदेश सचिव नसीम खान ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक हरेंद्र अग्रवाल ,यूसुफ कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी , मोनिंदर सूद, हापुड़ जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी, बागपत जिलाध्यक्ष युनुस चौधरी, हरकिशन वर्मा, कृष्ण कुमार किशनी, हेमंत प्रधान, पवनेश गौड़, शमशुद्दीन, मतीन, अनिल शर्मा, विनोद माेघा, अनिल प्रमुख, राजेंद्र प्रमुख, शबी खान, आदि कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
अभिमन्यु त्यागी
प्रवक्ता, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
मोबाइल: 9258039999