प्रार्थना से होती शिक्षा की शुरुआत, शिक्षक से बनता है भविष्य
महराजगंज, सदर ब्लॉक अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया मे सुबह प्रार्थना मे ही सहायक अध्यापक परशुराम जी ने बच्चो को जी0 के 0,व्यायाम,ऐतिहासिक स्थलों के संबंध बच्चो को अवगत कराये।
प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालय इमिलिया मे आज प्रार्थना स्थल पर ही सहायक अध्यापक परशुराम जी ने जी 0के0के द्वारा एक नए ऊर्जा का संचार किया। व्यायाम कराते हुए शरीर की सफाई का अवलोकन भी किए। इसी बिच कक्षा 5की छात्रा आंचल ने जमीन पर गिरा हुआ सिक्का पाया उस सिक्के को सहायक अध्यापक परशुराम जी को बताया की जिसका सिक्का हो उसे लौटा दिया जाय। कक्षा 7की छात्रा सुधा गुप्ता ने सप्ताह के दिनों का नाम स्पेलिंग सहीत क्रमवार बच्चो को अवगत कराया। प्रार्थना के समय ही परशुराम जी ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा पर ही देश आधारित ही जिसकी नींव विद्यालय ही है। विद्यालय से ही जीवन के विकास कि शुरुआत होती है। उन्होंने यह भी कहा कि जिस मंजिल कि नींव सही नहीं होती बह मंजिल धारासायी हो जाता है। मौके पर बिद्यालय प्रांगण मे सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं बच्चे एक साथ प्रार्थना कर क्रमवार अपने अपने कक्षाओं मे प्रवेश किये।

