पुलिस द्वारा बताया गया गिट्टी लदी ट्रक जिससे दुर्घटना हुई अयोध्या की है लेकिन मालिक की जानकारी पुलिस को नहीं ।
अयोध्या। लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर हुई दुर्घटना में गिट्टी लदी ट्रक के मालिक का पता पुलिस नहीं बता पा रही है चौकी इंचार्ज फतेहगंज सुरेश गुप्ता से इस मामले में बात करने पर बताया गया है दुर्घटना में जो ट्रक क्षतिग्रस्त हुई है उसकी खलासी की स्थिति गंभीर है और लखनऊ रेफर है ट्रक गुजरात का बताया जा रहा है लेकिन जिस गिट्टी लदी ट्रक के कारण दुर्घटना हुई उस ट्रक के बारे में बताया गया है कि उसके मालिक का पता नहीं है वह ट्रक अयोध्या जनपद लोकल की बताई जा रही है सवाल उठता है पुलिस की कार्यशैली पर दुर्घटना करने वाली ट्रक मौजूद होने के बाद भी ट्रक की नंबर की उपस्थिति में ट्रक मालिक का पता नहीं लगाया जा सका रहा है मामला साफ है यह भी बताया गया दूसरी क्षतिग्रस्त ट्रक गुजरात की होने के कारण मालिक अभी किसी प्रकार की कंप्लेंट यहां आकर नहीं कर सकेंगे इसलिए ट्रक को पुलिस कस्टडी में भी नहीं रखा गया है उपरोक्त बातें पुलिस द्वारा कार्यशैली पर कई बड़े प्रश्नचिन्ह खड़ा करने को मजबूर करती हैं

