बालक /बालिका समृद्धि योजना प्लस के द्वारा नामिनी को मिला 100000
महराजगंज,नगर सहकारी बैंक शाखा सिसवा मुंशी में बालक/ बालिका योजना के तहत मृतक के आश्रितों को बैंक के द्वारा एक लाख रुपए शाखा प्रबंधक महमूद आलम और संस्था के सचिव महाप्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव द्वारा नूर जमा व निशा को चेक के रूम में सौंपा ज्ञात हो कि बैंक द्वारा संचालित योजना ₹25000 एक मुस्त के रूप में में जमा करना था जो 5 वर्ष बाद ₹39000 बैंक के खाता धारक को मिलना था उसके साथ ₹100000 बीमा कवर था। आकस्मिक मृत्यु के कारण दोनों के परिजनों को बैंक द्वारा कवर के रूप में एक_ एक लाख का चेक दिया गया चेक पाकर नूर जमा व निशा ने बैंक के पालिसी को सराहा।संस्था के सचिव महाप्रबंधक विनय कुमार श्रीवास्तव ने योजना के बारे में लोगों को अवगत कराया और कहा कि *आज की बचत कल का उपहार, बीमा लाभ नॉमिनी को हुआ प्राप्त* यह काफी अच्छा सिद्ध हुआ है आगे कहा कि हमारा प्रयास है कि ऐसे परिस्थितियों में ग्राहक के परिवार तक सहयोग राशि पहुंच जाए जिससे उनके बच्चों का भविष्य उज्जवल रहे इस योजना के तहत भविष्य में किसी के साथ सामान्य दशा में या दुर्घटना वस मृत्यु उपरांत लाभ की धनराशि नामिनी को दिया जाता है। इस दौरान मिर्जा तबरेज बेग,ओम प्रकाश शर्मा, मो कमालुद्दीन, संगम, हुसैन खान आदि लोग मौजूद रहे।

