सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल की हालत बद से बद्द्तर

महराजगंज, परतावल स्वास्थ्य केंद्र के मरीज जमीन पर सोने के लिए मजबूर होकर अपनी चिकित्सा कराने पर मजबूर किये जा रहे है। सरकार स्वास्थ, शिक्षा पर अपने धन को खर्च कर रही है।तीस शैया प्रसूती गृह अस्पताल दिनोंदिन मे अव्यवस्था फैलती जा रही है। न तो सफाई व्यवस्था है और न ही अस्पताल में दाखिल होने वालों के लिए पर्याप्त बैड हैं, जिसके कारण आए दिन लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। महिलाओं को रात के समय जमीन पर लेटने को मजबूर होना पड़ रहा है। रात होते ही अपनी तलाई और कंबल लाकर महिलाएं जमीन पर ही बिस्तर बना देती है।यदि इस तरह अस्पताल की हालत रही लोगो को मरीज बनते देर नहीं होगी।

