
निर्विरोध कोटे की दुकान का हुआ चयन

महराजगंज,सदर ब्लाक के ग्राम पंचायत सेमरा राजा में शुक्रवार को ग्रामसभा के पंचायत भवन परिसर में खुली बैठक ग्राम प्रधान उर्मिला देवी की अध्यक्षता में हुई।
इसमें ग्राम पंचायत में रिक्त कोटे की दुकान का चयन किया गया। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इसी बीच अरविंद राजभर का कोटेदार के रूप में चयन निर्विरोध किया गया।
बताते चले कि सदर ब्लॉक के ग्राम पंचायत सेमरा राजा की राशन की दुकान विगत चार माह से निरस्त चल रही थी। जबकि इस दुकान को बगल के ग्राम सभा अगया के कोटे की दुकान से अटैच भी कर दिया गया था। शासन की गाइड लाइन के अनुसार कोटे की दुकान के चयन के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा नामित नोडल अधिकारी,सहायक जिला पूर्ति अधिकारी मनोज शर्मा की देखरेख में खुली बैठक सम्पन्न हुआ। जिसमें जनता के सर्वसम्मति से अरविंद रॉय पुत्र जगदीश रॉय को कोटेदार के रूप में चयन किया गया। पर्यवेक्षक एवं एडीओ पंचायत अशोक वर्मा, एडीओ आइएसबीए राजेश कुमार सिंह व ग्राम विकास अधिकारी सुनील पटेल,सप्लाई इंस्पेक्टर बीरेंद्र गुप्ता व पूर्व ग्राम प्रधान ऋषिराज उर्फ टीटू रॉय की टीम सुबह गांव के पंचायत भवन परिसर में पहुंची।
जहां खुली बैठक में गांव में केवल पिछड़ा वर्ग दिव्यांग के लिए आरक्षण में अरविंद राजभर ने दावेदारी प्रस्तुत की।
ग्राम विकास अधिकारी सुनील पटेल ने बताया की खुली बैठक में एक उम्मीदवार अरविन्द राजभर ही था जिसे खुली बैठक कर ग्रामसभा के तमाम लोगों की सहमति से कोटे की दुकान के लिए कोटेदार के रूप में चयन किया गया। चयन के पश्चात ग्राम प्रधान उर्मिला देवी की अनुमति से बैठक को समाप्त की गई।
इस दौरान दुर्गेश पांडेय,नरसिंह,बाबुनन्दन दुबे,रामलखन,रमई रॉय, गोवर्धन,नंदू,भवन,रामकेवल चौधरी, विनोद चौधरी,जनार्धन,दीनू सहित 300 सौ से ऊपर के संख्या में लोग मौजूद रहे।