परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर द्वारा पति-पत्नी को एक किया गया
आज दिनांक 30.11.2022 को प्रार्थिनी शर्मिला देवी पुत्री लालचंद पत्नी गौतम निषाद निवासी ग्राम फरसही पोस्ट – भौवापार , थाना बेलीपार हैं।इनकी लगातार काउंसलिंग की गई और आज शर्मिला देवी और इनके पति गौतम निषाद और इनकी सास किरन देवी के बिच सुलह करते हुए इनके बीच जो नोक झोंक थी उसे खत्म करते हुए दोनो को एक बेटा और एक बेटी है जिनके साथ सारी जिम्मेदारी निभाने की बात कही गई है।आज बिना किसी दबाव के दोनों पति-पत्नी खुशी खुशी परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर से विदा हो कर जा रहें हैं हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। इस प्रकरण को देखने में काउंसलर प्रिया कुमारी, महिला थाना एस एच ओ श्रीमती प्रभा ,हेड कांस्टेबल मिथिलेश राय, हेड कांस्टेबल कौशल्या चौहान, हेड कांस्टेबल अनीता पांडे, आरक्षी रेणु उपाध्याय आदि के द्वारा देखा गया। परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

                        
                    
 
 
 
 
 
 
                                    
                                    
                                    