
‘नेता जी’ नहीं रहे…
समाजवाद के पुरोधा, देश के पूर्व रक्षामंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र ‘नेता जी’ मुलायम सिंह यादव जी का निधन देश और प्रदेश के लिए अपूर्णीय क्षति है।
उनके निधन की सूचना सुनकर मन स्तब्ध है।
प्रभु श्री राम उनको अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके शोकाकुल परिवार और उनके समर्थकों को इस वज्राघात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
कुछ दिनों पूर्व उनसे आत्मसात हुआ था। मैंने उनकी बातों में समाजवाद का दर्शन महसूस किया था।
आदरणीय नेता जी जन-जन के विचारों में सकरात्मक ऊर्जा बनकर जीवंत रहेंगे l
– Swatantra Dev Singh Ji