
कोरांव प्रयागराज
प्राथमिक विद्यालय खजुरी कला में सिरस की मोटी डाल गिरने से बाल बाल बचे बच्चे व प्राइवेट सफाई कर्मचारी 
प्राथमिक विद्यालय खजुरी कला में सुबह लगभग 9:00 बजे के आसपास बच्चे लाइन
लगाकर खड़े हुए और प्रार्थना शुरू होने ही वाला था कि उसी समय एक सिरस के पेड़ की मोटी डाल गिरने से 5 बच्चे घायल हो गए और प्राइवेट सफाई कर रहा ग्रामीण नेहरू यादव भी बाल बाल बच गया बच्चों का प्राइवेट उपचार कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय खजुरी कला के प्रांगण में ही एक सिरस का पेड़ है उसी के नीचे बच्चे प्रार्थना करते हैं जब बच्चे लाइन में खड़ा होकर प्रार्थना शुरू करने ही वाले थे कि एकाएक सिरस की एक मोटी डाल गिर गई जिससे 5 बच्चे घायल हो गए और प्राइवेट सफाई कर रहा ग्रामीण नेहरू यादव बाल बाल बच गया लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो लोग दौड़ते हुए विद्यालय में पहुंचे घायल बच्चों का प्राइवेट उपचार कराया गया।
इसी परिसर में एक सामुदायिक मिलन केंद्र भी है जो अत्यधिक जर्जर हो गया है सामुदायिक मिलन केंद्र कब गिर जाए इसका कोई भरोसा नहीं है बच्चे भी वहां खेलते हैं वहां पर भी बच्चों को खतरा होने की संभावना बनी है ।
इस मौके पर पर ग्राम प्रधान अनन्त प्रसाद गुप्ता भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि एसडीएम से परमिशन लेकर सामुदायिक मिलन केंद्र जो जर्जर पड़ा है उसको गिरवाने का काम करवायेंगे। प्राथमिक विद्यालय में सफाई कर्मी नियुक्त है
जबकि वह कभी विद्यालय में नहीं आता बल्कि एक लेबर को लगाकर ₹3000 महीने देकर काम करा रहा है कहते हैं कि वह सफाई कर्मी का बहुत दबदबा है उसका कोई कुछ नहीं कर सकता।
अगर अधिकारी इस सफाई कर्मचारी पर पर ध्यान नहीं दिये तो इसी तरह सभी कर्मचारी अपने स्थान पर दूसरे से काम कराने लगेगें और सफाई कर्मचारी अपने घर बैठे वेतन लेते रहेंगे इससे राजस्व की बड़ी हानि होगी ।
इसमें प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान की मिलीभगत है जिससे कि सफाई कर्मचारी कभी भी नहीं आता। देखना यह है कि सफाई कर्मचारी के विरुद्ध कोई कार्यवाही की जाती है या कि फिर ऊंची पकड़ के कारण उनके ऊपर कोई कार्यवाही नहीं की जाती है।