
दिनेश सिंह को पटना एयरपोर्ट पर भारी कैश के साथ पकड़ा, नोट गिनने के लिए मशीन मंगाई
पटना से बड़ी खबर -जहां नीतीश कुमार की पार्टी के एक विधान पार्षद को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट पर VIP लाउंज में MLC को बिठाया गया है। वहीं पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और ED की टीम पहुंच गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक JDU के MLC दिनेश प्रसाद सिंह के पास से भारी मात्रा में कैश मिला है। और बताया जाता है कि नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई जा रही है।
जानकारी के अनुसार JDU विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह दिल्ली से वापस पटना लौट रहे थे। इसी दौरान जांच एजेंसियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। दिनेश सिंह मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं, और काफी कद्दावर नेता हैं।
मिली जानकारी के अनुसार जदयू MLC दिल्ली से गो एयर की फ्लाइट से पटना आए थे। इस दौरन पटना एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में कैश के साथ CBI की टीम हत्थे चढ़ गये। इस दौरान CBI टीम ने उन्हें हिरासत में लिया है।बताया जाता है कि कैश भी बरामद हुआ है। फिलहाल जांच टीम उनसे पूछताछ कर रही है।