
ज्ञान एवं मोक्ष की नगरी में पितृपक्ष मेला 2022 का भव्य आयोजन किया गया है,

गयाजी के गांधी मैदान में सारी सुख सुविधाओं से लैस यह टेंट सीटी बनकर हुआ तैयार।
य़ह टेन्ट सिटी में 1500 से अधिक तीर्थ यात्री की ठहरने की संपूर्ण सुविधाओं से लैस है जैसे कि खाने की व्यवस्था,
मेडिकल सुविधा,
हेल्पलाइन सुविधा,
शौचालय,
पेय जल,
म्युजियम,
बिहार पर्यटन के अलग अलग पर्यटन स्थलों की डिस्प्ले की सुविधा जैसे आदि सुविधाए मौजूदा हैं इस टेंट सिटी गांधी मैदान में,
इसकी सारी देख रेख सुरक्षा का मध्य नजर से सुरक्षाकर्मी और CC-TV लगाया गया है।
इस टेंट सिटी में रहने के लिए कोई भी राशि भुगतान नहीं किया जाएगा,
इस वर्ष पितृपक्ष महा मेला का आयोजन अतिथि देवो भव के तर्ज पर किया गया है।
दो वर्षों के बाद पितृपक्ष मेला का आयोजन किया है।
मोक्ष की नगरी गया में हर वर्ष पितृपक्ष मेला लगता है। पिण्डदानी अपने पितरों का श्राद्धकर्म करने यहां पहुंचते हैं।
🙏🌺🌺🙏