आज गोरखपुर परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह समझौता कराया गया
रिपोर्ट – प्रिया शुक्ला गोरखपुर
आज दिनांक 16. 9. 2022 को प्रार्थिनी गीता यादव पत्नी सूरज यादव मोहल्ला म हुई सुधर पुर थाना रामगढ़ ताल जिला गोरखपुर का विवाह सूरज यादव से हुआ था की दोनों पक्षों का छोटी-छोटी बातों को लेकर विवाद हुआ था दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया दोनों पक्ष का काउंसलिंग काउंसलर प्रिया कुमारी काउंसलर वशिष्ठ राय प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा मुख्य आरक्षी अनीता पांडे कौशल्या चौहान मिथिलेश राय आरक्षी रेनू उपाध्याय रंजू मिश्रा की अहम भूमिका रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपत्ति के सुखद भविष्य की कामना करता है।

