आज दिनांक 16 नौ 2022 प्रार्थिनी रुकसाना खातून पुत्री मुमताज निवासी ढकवा बाजार थाना खजनी का विवाह आफताब आलम पुत्र अब्दुल कयूम निवासी वार्ड नंबर 1 नूरी मस्जिद नगर पंचायत गोला थाना गोला जनपद गोरखपुर के साथ हुआ था दोनों पक्षों का आपस में छोटी बातों को लेकर विवाद हो गया दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया दोनों पक्ष आपस में बातचीत करके बिना किसी जोर-जबर्दस्ती के घर जाने को तैयार हैं इस प्रकरण में काउंसलिंग काउंसलर प्रिया कुमारी प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र भूपेंद्र मिश्रा मुख्य आरक्षी मिथिलेश राय अनीता पांडे कौशल्या चौहान आरक्षी उपाध्याय रंजू मिश्रा की अहम भूमिका रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपति के सुखद भविष्य की कामना करता है