गोरखपुर परिवार परामर्श केन्द्र पर आपसी सुलह समझौता कराकर दो परिवारों को टुटने से बचाया गया दोनों लोग राजी खुशी से रहने को हुए तैयार
आज दिनांक 16 नो 2022 प्रार्थना रेशमा पुत्री जमील उल्लाह निवासी बेनीगंज थाना कोतवाली जिला गोरखपुर की शादी मेराज अहमद पुत्र जुबेर अहमद निवासी घासी कटरा इस्लाम चौक थाना तिवारीपुर के साथ हुआ था दोनों पक्षों को परिवार परामर्श केंद्र बुलाया गया दोनों पक्षों का काउंसलिंग काउंसलर प्रिया कुमारी काउंसलर वशिष्ठ राय परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी भूपेंद्र मिश्रा मुख्य आरक्षी अनीता पांडे कौशल्या चौहान मिथिलेश राय आरक्षी रेनू उपाध्याय रंजू मिश्रा की अहम भूमिका रही परिवार परामर्श केंद्र गोरखपुर इस दंपति के सुखद भविष्य की कामना करता है।

