4 इंच की भारी बारिश से हाहाकार, जलनिकासी न होने से आई सिटी में बाढ़
गोरखपुर,बीते 24 घंटों में हुई 4.21 इंच (107 एमएम) बारिश ने गोरखपुर जिले में हाहाकार मचा दिया। अभी तक रूरल एरिया बाढ़ की चपेट में थे। बीती रात हुई भारी बारिश से सिटी के कई एरिया में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए। सिटी के करीब 300 मोहल्लों के 4 हजार लोग बारिश के पानी से घिर गए। हालत यह हो गई कि जिन इलाकों में कभी नहीं पानी लगा था, गुरुवार को वे इलाके भी बारिश के पानी में पूरी तरह जलमग्न हो गए। सिटी के निचले एरिया में जनजीवन प्रभावित है। यहां लोगों के घर पूरी तरह पानी में डूब गए हैं। उधर, शहर का रामगढ़ताल का पानी अब उल्टी धारा में बहने को बेताब है। ऐसे में अगर बारिश की यही स्थिति रही तो एक बार फिर गोरखपुर 1998 की बाढ़ जैसी स्थिति का सामना कर सकता है।
नए इलाके भी पानी में डूबे
शहर के बिछिया से लेकर ताड़ीखाना तक का इलाका पूरी तरह जलमग्न हो चुका है। जबकि कौवाबाग से खंजाची के बीच सड़क के दोनों ओर बसे मोहल्लों में भी घुटने तक पानी लगा है। इसके साथ ही मेडिकल कॉलेज का पूरी इलाका पानी से घिर चुका है। राप्तीनगर, राप्ती कॉम्लेक्स से लेकर असुरन, धर्मशाला पुल, गोरखनाथ, रामनगर, इंद्रप्रस्थनगर कॉलोनी, रामजानकारीनगर, कौशलपुरम, हड़हवा फाटक, हुमायुपुर, बेनीगंज, साबहगंज, मिर्जापुर, गीताप्रेस रोड, उर्दू बाजार, घोषकंपनी, तारामंडल, बुद्धविहार, मोहदृीपुर समेत दर्जनों इलाकों के 300 से अधिक मोहल्ले इस वक्त पानी से पूरी तरह डूबे हुए है।
हजारों एकड़ फसलें पानी में डूबीं
ग्रामीण इलाकों में भी बारिश से लगभग एक लाख से अधिक आबादी जलजमाव से प्रभावित है। गोर्रा और राप्ती नदियों से लगे आधा दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। पशुओं के लिए हरे चारे का संकट खड़ा हो गया है। जबकि किसानों के हजारों एकड़ फसल पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं। चौरीचौरा इलाके के ब्रह्मपुर ब्लॉक का गोर्रा और राप्ती का दोआब क्षेत्र भीषण बरसात के कारण गोरखपुर और देवरिया जिले सिवान पर गोर्रा नदी पर दोआब क्षेत्र के पानी को खींचने वाला रेगुलेटर पानी नहीं खिंच पा रहा है। जमरु गांव की सभी सड़कों पर घुटने तक पानी भरा है। मिश्रौलिया गांव के लोगों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।
रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, रूट बदलकर चलाई जा रही ट्रेन
वहीं, मनीराम-पीपीगंज स्टेशनों के मध्य ट्रैक पर पानी भर गया है। सीपीआरओ पंकज सिंह ने बताया, पानी अधिक हो जाने के कारण गोरखपुर से पनवेल के लिए चलाई जा रही गोरखपुर पनवेल एक्सप्रेस (05065) को निर्धारित मार्ग आनंदनगर-बढ़नी-गोंडा के स्थान पर गोरखपुर-बस्ती-गोंडा के रास्ते चलाया जा रहा रहा है।

