लगातार बारिश से जनजीवन अस्त ब्यस्त, सड़को मे भरा पानी
गोरखपुर,
राप्ती नगर फेश फोर गोरखपुर मे लगातार बारिश के कारण सड़को पर जलजमाव से लोगो को घर से बाहर निकलना कठिन हो गया है। जबकि इस स्थल पर ज्यादातर अधिकारी, कर्मचारीयों कहलीजिये कि यह अफसरानो का ही मुहल्ला है। यह जलजमाव सरकार के जलनिकासी पर हुए खर्च कि पोल खोल दिया है। शहरो मे सरकार का अधिकतम पैसा सफाई व जलनिकासी पर खर्च किये जाते है। आज गोरखपुर राप्ती नगर फेस फोर कि बदहाल जिंदगी जलनिकासी न होने के कारण अपने अपने घरो मे दुबके हुए है। इस मुहल्ले वासियो को राशन भोजन, विमार को दवा, दैनिक आवश्यकताओ कि पूर्ति कैसे होंगी। जबकि सप्ताह मे स्थानीय मुख्य्मंत्री का आना जाना लगा रहता है। इसपर भीं राप्ती फेश फोर कि सड़क व मुहल्ला बदहाल कि आंसू रोने पर मजबूर है।विगत कई सालो से यह मुहल्ला जलनिकासी की सुविधा न होने के वजह से एक बड़े तलाब का रूप ले लेता है। इस बिंदु पर कभी भीं किसी भीं सक्षम अधिकारी की नजर तक नहीं पड़ती।

