मासूम बच्ची को चचेरी बहन ने पटक कर मार डाला
गोरखपुर – शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घोषीपुरवा में 20 वर्षीय युवती ने एक महीने की मासूम बच्ची को घर के बाहर चबूतरे पर पटक पटक कर मार-डाला। बच्ची रिश्ते में उसकी चचेरी बहन थी। हत्या की सूचना पर पहुंची शाहपुर थाने की पुलिस ने युवती को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाने के घोषीपुरवा निवासी हलीमुद्दीन उर्फ मीकू की 20 वर्षीय पुत्री सूबी का विवाद चचेरे भाई शाहिद अली की पत्नी तमन्ना खातून से चल रहा था। शुक्रवार को भी चाची-भतीजी से विवाद हुआ और भतीजी ने चाची की गोद से एक महीने की बच्ची को छीन लिया और मकान के बाहर सड़क पर बर्बरतापूर्वक बच्ची की पटक दिया।मासूम बच्ची को गंभीर चोट आई। परिवारीजन उसे लेकर निजी अस्पताल गए जहाँ गंभीर हालात देखते हुए बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफ़र कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
एक माह की मेहमान रही मासूम
2 अगस्त 2022 को ही बच्ची का नम्बर जन्म हुआ था। शुक्रवार को वह एक महीने की हुई थी। बच्ची अपनी चचेरी बहन के हाथों ही मौत के नींद सो गई। शाहपुर थाना प्रभारी रणधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बच्ची का पिता एक प्राइवेट कम्पनी में काम करता है। शादी के बाद यह बेटी पैदा हुई थी।
बाथरूम खटखटाने पर शुरू हुआ विवाद
मकान में एक बाथरूम है बताया जा रहा है कि आरोपित युवती बाथरूम में नहाने गए थी। बच्ची की मां लघुशंका के लिए दो बार बाथरूम को खटकटा दी थी यह बात उसने इतनी नागवार लगी कि उसने बाहर निकालकर अपनी चाची की गोद से बच्ची को छीन लिया और बाहर चबूतरे पर ले जाकर पटक दी।

