दुर्घटना में बाइक सवार घायल हालत गंभीर
गोरखपुर – गुलरिहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलवरियां चौराहे पर शुक्रवार की रात लगभग 8 बजे बाइक सवार साइकिल चालक से टकरा गया। गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया,जहां हालत गम्भीर बताई जा रही है। क्षेत्र के करमहां बुजुर्ग निवासी राहुल पुत्र स्व.पारस 26 वर्षीय शाम को बाइक से घर लौट रहा था। फुलवरियां नहर चौराहे पर साइकिल सवार से टकरा गया। लोगों का कहना है कि घटना स्थल के पास देसी शराब की दुकान है। शाम को शराबियों की भारी भीड़ लगती है। ऐसे में आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है।

