रिश्वतखोरी के आरोप में लेखपाल के निलंबन का हुआ आदेश,
कानूनगो के खिलाफ भी होगी जांच,
महराजगंज में तहसील दिवस में घुघुली के लेखपाल और भिटौली के कानूनगो पर पैसा मांगने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी गई। प्रशासन ने इस मामले में कड़ी कार्यवाही की है।
महराजगंज जनपद मे शनिवार को तहसील दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में घुघुली के लेखपाल और भिटौली के कानूनगो के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। लेखपाल व कानूनगो पर पैमाइश के नाम पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया था।
उपजिलाधिकारी सदर ने शिकायत का संज्ञान में लेते हुए घुघुली के लेखपाल राकेश सीतामढ़ी को सस्पेंड करने के आदेश दे दिये हैं।
इसके साथ ही भिटौली के कानूनगो रामसजीवन वर्मा को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करते हुए जांच के आदेश दिये। मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन के कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।

