ग्राम रोजगार सेवकों ने सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा
घुघली ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवकों ने प्रदेश कार्यकारिणी के आह्वान पर 10 सूत्रीय मांग पत्र को बीडीओ के माध्यम से सीएम को भेजा
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश ग्राम रोजगार सेवक संगठन के आह्वान पर घुघली ब्लॉक के रोजगार सेवकों ने 10 सूत्रीय सीएम को संबोधित ज्ञापन बीडीओ घुघली को सौंपा। 4 अक्टूबर सन् 2021 को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम रोजगार सेवकों के समस्याओं के समाधान की घोषणा की थी। उन्होंने 2 महीने के अंदर ग्राम रोजगार सेवकों के 10 सूत्रीय समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया था। मुख्यमंत्री ने ग्राम रोजगार सेवकों के जॉब चार्ट में मनरेगा के अलावा अन्य कार्य को जोड़ने, ईपीएफ कटौती, मातृत्व अवकाश, एचआर पॉलिसी सहित अन्य मांगो को 2 माह के अंदर लागू करने की घोषणा की थी। परंतु उक्त मांगे 10 माह बीत जाने के बाद भी लागू नहीं हुआ। ग्राम रोजगार सेवक संगठन ने उपरोक्त समस्या अब तक लागू नहीं होने से आक्रोश व्यक्त किया।संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के घोषणा के बाद भी प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अब तक कार्यवाही नहीं की गई है। श्री मद्धेशिया ने कहा कि ग्राम रोजगार सेवक पिछले 15 सालों से इमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। परंतु लखनऊ में बैठे प्रशासनिक अधिकारियों के उदासीनता के कारण ग्राम रोजगार सेवकों के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका है। संगठन उपरोक्त समस्याओं को अति शीघ्र पूरा करने की मांग करता है।
इस अवसर पर संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष बंधु मद्धेशिया, महामंत्री राहुल कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, जयराम शर्मा, अरविंद जायसवाल, सतीश कुमार, परविंद मिश्रा, मनोज प्रजापति, संजय चौधरी, बजरंगी साहनी, ओमहरी शर्मा, बबिता पटेल, शिल्पी राय, नीलम राय,अनामिका उपाध्याय, रामजतन यादव, रत्नावली पांडेय, साधना त्रिपाठी, शिवनारायण सिंह, अंजना गुप्ता, अमजद खान, प्रतिमा उपाध्याय, लालजी, उदयभान, श्रवण कुमार, मीनू पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

