श्मशान भूमि के मौजूदगी मे भीं पैमाइश न होने से ग्रामीण परेशान
महराजगंज……
सदर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा दरौली मे श्मशान क़ी भूमि रहते हुए भीं ग्रामीणों को शव दाह की परेशानिओ की मार झेलनी पड़ती है।शव को मजबूर होकर अन्य जगहों पर शव दाह करने पर ग्रामवासी विवश हो जाते है। श्मशान क़ी भूमि कुछ दबँगो के कब्जे मे है जिसकी पैमाइश नहीं हो पर रही है।
जिला प्रशासन भीं ध्यान नहीं दे रहा है। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यदि ईसी तरह जिला प्रशासन गोल मटोल का काम करता रहा तो शव दाह स्थल दबँगो के कब्जे से छुटकारा नहीं पा सकता है।

