बिग ब्रेकिंग न्यूज ……….
महाराजगंज सदर के घुघली विकास खण्ड अंतर्गत चुनाव जारी
प्रवंध समिति का चुनाव रविवार 11 सितंबर को
संवाददाता – कैलाश सिंह महाराजगंज सदर
महराजगंज:
घुघली विकास खंड अंतर्गत श्री शिवशंकर संस्कृत पाठशाला प्रवंध समिति हरपुर महंत का चुनाव समिति के विधिमान्य सदस्यों की उपस्थिति में आगामी 11 सितंबर दिन रविवार को पूर्वाह्न 10 बजे से शिवशंकर संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में होना सुनिश्चित हुआ है।इसकी जानकारी महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य अरुण मिश्र ने दी है तथा समिति के विधिमान्य सदस्यों को अपने फोटोयुक्त पहचान पत्र के साथ उपर्युक्त निर्धारित तिथि को समय से उपस्थित होने की अपील की है।

