दिव्यांग की आड़ में गांजा का कारोबारी का खुला रहस्य,
हुआ गिरफ्तार
गोरखपुर जिले के रामगढ़ताल इलाके के डोमवा ढाले के पास पान की गुमटी में दिव्यांग को बैठाकर गांजा का कारोबार करने के आरोपी युवक को बृहस्पतिवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दिव्यांग से सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी पकड़ा गया है। पुलिस ने उसके पास से 25 किलो 250 ग्राम गांजा बरामद किया है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया,
जहां से उसे जेल भेजा गया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान देवरिया के सलेमपुर बाजार वार्ड नंबर चार निवासी राहुल जायसवाल के रूप में हुई। एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने प्रेस कांफ्रेंस कर पकड़े गए बदमाश के बारे में जानकारी दी।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने साथियों का नाम बताया है। बिहार से गोरखपुर में गांजे की खेप आ रही है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। सभी पर कार्रवाई की जाएगी।
एसपी सिटी ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में हुक्काबार पर कार्रवाई की गई थी। लोगों से अपील की गई थी कि वह मादक पदार्थ की बिक्री के बारे में जानकारी दें। एक आम आदमी के जरिये ही पुलिस को सूचना मिली कि डोमवा डाले के पास गांजा बेचा जा रहा है।
इस सूचना पर रामगढ़ताल इंस्पेक्टर कल्याण सिंह सागर, आजाद नगर चौकी प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह और एसओजी प्रभारी मनीष यादव की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि पूछताछ में आरोपी युवक ने अपने साथियों का नाम बताया है। बिहार से गोरखपुर में गांजे की खेप आ रही है। पूरे नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम लगी है। सभी पर कार्रवाई की जाएगी।

