पुलिस अधीक्षक ने नीरज राय को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
महराजगंज जनपद के सिसवा मुंशी में एक संदिग्ध आ रही पिकप को देख रोकने का इशारा किया तो पिकप चालक पिकप सहित भागने लगा जिसपर चौकी प्रभारी नीरज राय ने दौड़ाकर पिकप को रोक लिया उक्त घटना 24 जुलाई का है चौकी इंचार्ज ने पिकप से भारी मात्रा में नशीली दवाओं को बरामद करते हुए उक्त वाहन चालक की निशानदेही पर सिसवा में स्थित यादव फ्रेट कैरियर व ट्रांसपोर्ट गोदाम से भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाओं की बरामदगी की ।
इस तरह की कार्यवाही, कार्यकुशलता, कर्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता के परिणाम स्वरूप जनता में पुलिस के प्रति गहरी विश्वास की भावना जागृत हुई। जिसकी वजह से आम जनमानस में पुलिस की छवि उज्जवल हो रही है। जनपद के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सिसवा चौकी प्रभारी नीरज राय को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है।
बताते चलें कि 24 जुलाई 2022 को चौकी प्रभारी नीरज राय कस्बे में निकले हुए थे तभी एक पिकप देख गाड़ी को रोकने के लिए इशारा किया गाड़ी चालक भागने के फिराक में था लेकिन नीरज राय चौकी प्रभारी ने हमराहियों के साथ दौड़ाकर पकड़ लिया गाड़ी की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में अवैध नशीली दवाएं बरामद हुई।
वाहन चालक के निशानदेही पर चौकी प्रभारी ने गोदाम में छापेमारी कर नशीली दवाओं का जखीरा बरामद किया। जिसके फलस्वरूप क्षेत्र में चारों ओर पुलिस के प्रति आम जनमानस में एक विश्वास जागृत हुई और क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है तेज तर्राक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ ने सिसवा चौकी प्रभारी नीरज राय को प्रशस्ति पत्र देते हुए कहा की आप की लगनशीलता,
कर्तव्यनिष्ठा कि मैं कोटि कोटि प्रशंसा करता हूं मुझे पूर्ण विश्वास है कि आप भविष्य में आने वाली हर चुनौती का सामना पूर्ण दृढ़ता, निष्ठा एवं के साथ करेंगें,मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ।
इससे पहले नीरज राय ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द में चौकी का कार्यभार संभालते ही गड़ौरा से नशीली दवाओं के खुलासे किए थे जिसकी कीमत 686 करोड थी ।

