विधायक ने इलेक्ट्रिक बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
लोगों के अवागमन में होगी सुगमता: महेन्द्र पाल सिंह
पिपराइच/
पिपराइच कस्बे से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस को स्थानीय विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पिपराइच कस्बे के लोगों की बहुत पहले से मांग थी कि पिपराइच कस्बे से गोरखपुर के लिए इलेक्ट्रिक बस का संचालन प्रारम्भ हो।
जिसके ध्यान में रखते हुए विधायक महेन्द्र पाल सिंह के प्रयास से बस का संचालन प्रारम्भ हुआ।
विधायक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज के आशीर्वाद से पिपराइच कस्बे से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू होने के बाद क्षेत्र से शहर में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए आवागमन करने वाले छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य लोगों को यात्रा करना काफी सुविधाजनक होगी।
इलेक्ट्रिक बस के इंतजार में खड़े यात्रियों को आने वाले दिनों में काफी सहूलियत मिल जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश व केंद्र में भाजपा की सरकार निरन्तर विकास कार्य कर रही है।
इसी क्रम में क्षेत्र में इलेक्ट्रिक बस की सुविधा की सौगात मिली है।
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा क्षेत्रीय मंत्री जनार्दन तिवारी,
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल जी गुप्ता,
विरेन्द्र पाठक,
संघर्षमणि उपाध्याय,
मण्डल अध्यक्ष राजेश जायसवाल,
पूर्व ब्लॉक प्रमुख पिपराइच आनन्द शाही,
ब्लॉक प्रमुख पिपराइच जनार्दन जायसवाल,
चेयरमैन जितेंद्र कुमार जायसवाल,
जिला मंत्री भाजपा नरेन्द्र सिंह,
रामानन्द यादव,
मनमोहन सिंह,
राणा प्रताप सिंह,
किसान नेता बाबू लव सिंह,
प्रधान संघ अध्यक्ष संजय सिंह,
नन्हें सिंह,
अष्टभूजा तिवारी,
धर्मेन्द्र सिंह,
रामबदन सिंह,
नवरंग सिंह,
धर्मवीर जायसवाल,
अशोक निषाद,
गुड्डू हिंदू समेत भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता बंधु और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।।।

