पत्रकार एवं शुभचिंतकों हालचाल लेने हॉस्पिटल और घर पहुंचे मंत्री नन्दी
नाजरेथ हॉस्पीटल में भर्ती पत्रकार से मुलाकात कर जाना कुशलक्षेम
नन्दी सेवा संस्थान की तरफ से पत्रकार को ईलाज के लिए दिए 50 हजार रूपये
कैंसर पीड़ित युवक की इच्छा पूरी की, कालिन्दीपुरम स्थित घर जाकर की मुलाकात, हर सम्भव मदद का जताया भरोसा
प्रयागराज की जनता के हर सुख-दुख में हमेशा खड़े रहने वाले उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री एवं प्रयागराज शहर दक्षिणी विधायक नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने सोमवार को नाजरेथ हॉस्पिटल पहुंच कर वहां भर्ती इंडिया टीवी न्यूज चैनल के पत्रकार इमरान लईक से मुलाकात की। उनका कुशलक्षेम जाना।
साथ ही परिजनों से मुलाकात कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। वहीं मंत्री नन्दी ने कालिन्दीपुरम में रहने वाले कैंसर रोगी सुमित पुरी से उनके घर जाकर मुलाकात की, जिन्होंने मंत्री नन्दी को कॉल कर उनके कार्यों से प्रभावित होते हुए उनसे मुलाकात करने की इच्छा जताई थी।
कैंसर पेशेंट की इच्छा पूरी करते हुए मंत्री नन्दी उनके घर पहुंचे।
वहीं ऊंचा मंडी में बीमार दुर्गा अग्रहरि के घर जाकर लिया हाल चाल।
इंडिया टीवी न्यूज चैनल प्रयागराज के स्थानीय रिपोर्टर ईमरान लईक जी के सीने में पिछले दिनों अचानक तेज दर्द उठा था।
हॉस्पिटल में एडमिट कराने पर हार्ट अटैक की जानकारी हुई थी,
जिसके बाद उनकी एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई।
प्रयागराज के बहुत ही कर्मठ पत्रकार ईमरान लईक जी के बीमार होने की जानकारी मिलते ही सोमवार को मंत्री नन्दी नाजरेथ हॉस्पिटल पहुंचे।
जहां हॉस्पिटल के फादर के साथ ही पूरा स्टॉफ पहले से मौजूद था।
मंत्री नन्दी ने पत्रकार ईमरान लईक से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना।
वहीं परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ सम्मानित पत्रकार बंधु अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर अहर्निश लोकतंत्र की रक्ष्ज्ञा के लिए सेवा में लगे रहते हैं,
ऐसे पत्रकारों के लिए जो भी सम्भव मदद होगी,
उसके लिए वे पीछे नहीं हटेंगे।
मंत्री नन्दी ने नन्दी सेवा संस्थान की तरफ से पत्रकार ईमरान लईक को 50 हजार रूपए की आर्थिक मदद की।
इस दौरान प्रयागराज प्रेस क्लब के अध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी जी,
सचिव मुनेन्द्र बाजपेयी,
शोएब रिजवी,
मनीष पालीवाल,
फरहत खान,
विमल श्रीवास्तव,
फैसल शीराज रिजवी,
मो. रईस के साथ ही कई सम्मानित समाचार पत्रों व न्यूज चैनलों के पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
मंत्री नन्दी के कार्यशैली से प्रभावित हैं कैंसर रोगी सुमित पूरी
नाजरेथ हॉस्पिटल से निकलने के बाद मंत्री नन्दी कालिन्दीपुरम स्थित शादाब चौराहे के पास रहने वाले सुमित पुरी के घर पहुंचे,
जो कैंसर रोगी हैं।
कैंसर रोगी सुमित पुरी ने कुछ दिनों पहले मंत्री नन्दी के मोबाइल पर कॉल कर उनसे मिलने की इच्छा जताई थी।
कहा था कि वे मंत्री नन्दी के कार्यशैली से काफी प्रभावित हैं,
अपनी मेहनत,
लगन और संघर्ष के बल पर उन्होंने जिस तरह से मुकाम हासिल किया है,
वह हर किसी के लिए प्रेरणादायक है,
इसीलिए वे मंत्री नन्दी से मिलना चाहते हैं।
उनकी इच्छा है कि मंत्री नन्दी उनके घर आएं और उनसे मिलने का मौका मिले।
कैंसर रोगी सुमित के इच्छा की जानकारी होते ही मंत्री नन्दी सोमवार को उनके घर पहुंच गए।
जहां उन्होंने कैंसर रोगी सुमित पूरी से मुलाकात की, साथ ही हर सम्भव मदद का भरोसा जताया।
मंत्री नन्दी ने कहा कि सुमित पूरी जी एक मजबूत इच्छा शक्ति वाले व्यक्ति हैं,
जो कैंसर जैसी बीमारी को परास्त करने की इच्छाशक्ति के साथ अपनी जिम्मेदारियों का भी पूरी तरह से निर्वहन कर रहे हैं।
कैंसर रोगी सुमित पूरी से मिलने के बाद मंत्री नन्दी ऊंचामंडी में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं समाजसेवी दुर्गा अग्रहरि के घर पहुंचें, जिन्हें कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ा था। मंत्री नन्दी ने दुर्गा अग्रहरि से मुलाकात कर उनका कुशल क्षेम जाना।

